जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में कोरोना वायरस के चार नये मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 188 पहुंची

उधमपुर/जम्मू, 10 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 188 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये चारों व्यक्ति 61 वर्षीय एक महिला के संपर्क में आये थे, जिनकी बुधवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई थी।

उधमपुर के जिला मजिस्ट्रेट पीयूष सिंगला ने पीटीआई से कहा, ‘‘उधमपुर में दस लोगों की जांच की गई। इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। ये लोग जीएमसी जम्मू में कोरोना वायरस से मरने वाली महिला के संपर्क आये थे।’’

उन्होंने बताया कि इन मरीजों में महिला की दो पोतियां, बहू और एक पड़ोसी शामिल हैं।

सिंगला ने बताया कि जीएमसी जम्मू से महिला के बेटे और महिला के पति की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

इन नये मामलों के साथ जम्मू-कश्मीर में अब कोविड-19 के 188 मामले हो गए हैं, जिनमें से 152 घाटी में और 36 जम्मू क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं।

इस बीमारी ने अब तक राज्य के चार लोगों की जान ले ली है, जिनमें एक मौत जम्मू में और तीन मौतें कश्मीर में हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)