राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और लोगों की हुई मौत, 95 नए मामले आए सामनें
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

जयपुर, 13 जुलाई: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से चार और लोगों की जान जाने के बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 514 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 95 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 24,487 हो गए, जिनमें से 5,735 लोगों का इलाज जारी है. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जयपुर, अलवर व भरतपुर में एक-एक और संक्रमित की जान चली गई.

वहीं अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 514 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 174 है. जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 42, कोटा में 27,अजमेर में 24, बीकानेर में 21, नागौर में 18 व पाली में 15, और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 95 नये मामले सामने आये. इनमें जयपुर में 39, अलवर में 19, राजसमंद में नौ, कोटा व दौसा में आठ-आठ नये मामले शामिल हैं. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.