बीड (महाराष्ट्र), 19 दिसंबर महाराष्ट्र के बीड जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व तहसील प्रमुख विष्णु चाटे को सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया और बृहस्पतिवार को उन्हें 27 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
चाटे इस हत्याकांड में गिरफ्तार होने वाले चौथे आरोपी हैं। उन्हें बीड जिले की केज तहसील की एक अदालत में पेश किया गया। इससे पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में जयराम चाटे, महेश केदार और प्रतीक घुले शामिल हैं।
पुलिस तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण करने और नौ दिसंबर को उनकी बेरहमी से हत्या करने के लिए वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि देशमुख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर चोट के 50 से 60 निशान बताए गए हैं।
हत्या के बाद से फरार विष्णु चाटे को बुधवार को छत्रपति संभाजीनगर से अपराध शाखा ने जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच बीड पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि विष्णु चाटे ने जिले में पवनचक्की लगाने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग की थी और मांग पूरी न होने पर कंपनी का परिचालन बंद करने की धमकी दी थी।
देशमुख ने जबरन वसूली को रोकने और हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें नौ दिसंबर को उनकी कार से अगवा कर लिया गया और दूसरी गाड़ी में ले जाया गया।
आरोप है कि आरोपियों ने देशमुख को प्रताड़ित किया और उनकी हत्या कर दी, जिसके बाद विष्णु चाटे सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
ऊर्जा कंपनी की शिकायत पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें विष्णु चाटे, वाल्मीकि कराड और एक अन्य व्यक्ति पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया।
हत्या के बाद पूरे बीड में विरोध प्रदर्शन हुए, खासकर तब जब देशमुख के शव पर चोटों के निशान वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं।
देशमुख मराठा समुदाय से थे, जबकि मास्टरमाइंड माने जाने वाले विष्णु चाटे और दो अन्य आरोपी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के वंजारी समुदाय से हैं, जिससे पूरी घटना का जातिगत कोण भी है।
विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि वाल्मीकि कराड, बीड जिले से ताल्लुक रखने वाले राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी हैं। बुधवार को राज्य विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए बीड जिले के आष्टी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश धास ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को देशमुख के अपहरण और हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करना चाहिए।
बीड से राकांपा (एसपी) सांसद बजरंग सोनवणे ने हाल में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और संतोष देशमुख की हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)