UP: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री की बहन से जुड़े धोखाधड़ी मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार
Arrest (Img: TW)

हरदोई (उप्र), 23 जनवरी : हरदोई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन और एक अन्य व्यक्ति से धोखाधड़ी के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. हरदोई देहात कोतवाली पुलिस ने पासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, हरदोई के रेलवेगंज के निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी. गुप्ता ने आरोप लगाया कि मूल रूप से गाजीपुर के निवासी और मुंबई के जुहू चर्च इलाके में रहने वाले सुभाष पासी ने एक परिचित अक्षय अग्रवाल के जरिए उनसे संपर्क किया. गुप्ता ने कहा कि पासी ने अपनी पत्नी रीना के साथ मिलकर मुंबई के आरामनगर में एक फ्लैट 2.5 करोड़ रुपये में बेचने की पेशकश की. गुप्ता ने कहा कि वह पासी को उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से मिलवाने ले गए, जिन्होंने गवाहों की मौजूदगी में सुभाष और रीना को 49 लाख रुपये का चेक जारी किया.

गुप्ता ने कहा कि चेक के जरिये रकम निकाल ली गई, लेकिन फ्लैट नहीं सौंपा गया. पुलिस ने बताया कि बाद में जब गुप्ता इस मामले को सुलझाने के लिए मुंबई गए, तो उन्हें फर्जी संपत्ति के दस्तावेज दिए गए. इसी तरह अक्षय अग्रवाल नामक व्यक्ति ने नौ अगस्त 2023 को एक अलग मामला दर्ज कराया, जिसमें दंपत्ति पर 49 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया गया. पुलिस जांच के दौरान दोनों मामलों में धोखाधड़ी सामने आई और आरोप पत्र दाखिल किए गए. तत्कालीन शहर कोतवाल संजय पांडे ने दंपत्ति के खिलाफ 31 जनवरी 2024 को गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज कराया था, तब से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: UCC लागू होने के बाद 60 दिन के भीतर करना होगा मैरिज रजिस्ट्रेशन, 27 मार्च 2010 के बाद हुई है शादी तो पढ़ें ये खबर

इसके बाद पासी को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया, जहां उन्हें स्थानीय अदालत में पेश होने के बाद दो दिन की हिरासत में भेज दिया गया. इसके बाद उन्हें हरदोई लाया गया. पुलिस अधीक्षक (हरदोई) नीरज जादौन ने कहा, " पासी गाजीपुर जिले के सैदपुर निर्वाचन क्षेत्र से 2012 से 2017 के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक रहे.” उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा, लेकिन हार गए. धोखाधड़ी के आरोप में अदालत में पेश न होने के बाद सुभाष और रीना पासी दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. मुंबई में उनकी गिरफ्तारी के बाद, सुभाष पासी को हरदोई में अदालत में पेश किया जाएगा.