Maharashtra: पुणे में छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में भोजन पहुंचाने का काम करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

पुणे, 20 सितंबर : महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने 19 वर्षीय एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में भोजन पहुंचाने का काम करने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कोंढवा में 17 सितंबर को इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक रेस्तरां से खाने का ऑर्डर दिया था, तभी यह घटना हुई. कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी रईस शेख ने शनिवार रात करीब नौ बजे खाने का पार्सल देने के बाद छात्रा से पीने का पानी मांगा.

पानी पीते समय उसने छात्रा से बातचीत करनी शुरू की और उससे उसके गृहनगर एवं कॉलेज का नाम पूछा.’’ अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने छात्रा से कहा कि यदि उसे किसी चीज की जरूरत हो, तो वह उससे कह सकती है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने छात्रा के फोन पर संदेश भी भेजा, लेकिन तुरंत उसे डिलीट कर दिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद आरोपी ने एक और पानी का गिलास मांगा और जब छात्रा उसे गिलास पकड़ा रही थी, तो उसने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ने और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की.’’ यह भी पढ़ें :देश की खबरें | भाकपा (माओवादी) का प्रमुख सदस्य पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार: एनआईए

उन्होंने कहा, ‘‘जब युवती चिल्लाई, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन आवासीय सोसाइटी के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.’’ बाद में, छात्रा पुलिस के पास गई और उसने शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला का लज्जा भंग करना) और 354-ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.