मुंबई, आठ अगस्त मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने बृहस्पतिवार को वित्त-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) उद्योग को अत्यधिक उधार देने और अल्पकालिक फोकस से बचने के लिए कहा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रौद्योगिकी संभावनाएं और उत्पाद नवाचार अपने वादे पर खरा उतरें।
नागेश्वरन ने कहा कि किसी भी नए उपकरण या टूल की तरह फिनटेक में भी अपार संभावनाएं हैं, लेकिन चुनौतियां भी हैं।
उन्होंने यहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर द्वारा आयोजित नौवें वैश्विक आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा, “बाजार प्रतिभागियों, उद्योग सहभागियों को उन चुनौतियों और खतरों के बारे में पता होना चाहिए जो वित्त और प्रौद्योगिकी के शक्तिशाली मेल से सामाजिक स्थिरता, निम्न और मध्यम आय वाले लोगों के साथ ही सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए उत्पन्न हो सकते हैं।”
नागेश्वरन ने उद्योग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भारत जैसे कम वित्तीय साक्षरता वाले देश में उपभोक्ताओं की बचत, आय और संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे।
उन्होंने कहा कि फिनटेक प्रदाताओं को सफलता सुनिश्चित करने के लिए ‘अत्यधिक उधार और अल्पकालिक फोकस’ से बचना होगा।
उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता और इसके महत्व को तो हर कोई समझता है, लेकिन इसके व्यावहारिक निहितार्थों को शायद ही कोई समझ पाता है, इसलिए उद्योग पर इसका दायित्व दोगुना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)