भुवनेश्वर: महिला SI ने सहकर्मी पर शादी का झूठा वादा करके यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
दुष्कर्म (Photo Credits : Pixabay)

भुवनेश्वर, 25 अगस्त: ओडिशा पुलिस की एक महिला उप निरीक्षक (एसआई) ने अपने सहकर्मी उप निरीक्षक पर शादी का झूठा वादा कर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने डीजीपी कार्यालय में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. महिला का आरोप है कि शादी का वादा करके सहकर्मी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में कथित तौर पर धोखा दे दिया.

महिला ने कहा कि उसने शिकायत करने का फैसला लिया क्योंकि आरोपी उप निरीक्षक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया तथा कहीं और शादी करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी में 2017 में प्रशिक्षण के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. महिला कंधमाल जिले में तैनात हुई और पुरुष एसआई गंजाम जिले में नियुक्त है.

यह भी पढ़ें: Rape Case Against BJP MLA Mahesh Negi: बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने की पूछताछ

इसी बीच गंजाम के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी छुट्टी पर है. उन्होंने कहा कि आरोप की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.