देश की खबरें | किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च : चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

चंडीगढ़, 12 फरवरी किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को यातायात परामर्श जारी कर लोगों से कुछ मार्गों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम), किसान मजदूर मोर्चा और अन्य किसान संगठनों ने 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च का ऐलान किया है।

किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए कानून बनाने सहित उनकी कई मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव डालने के वास्ते संसद भवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

परामर्श के मुताबिक, 13 फरवरी को चंडीगढ़ में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने और सुचारू यातायात के लिए एहतियाती इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि पड़ोसी राज्यों ने भी यातायात परामर्श जारी किया है और आम जनता चंडीगढ़ से आने-जाने की योजना के दौरान इनका पालन कर सकती है।

परामर्श में कहा गया कि जनता को सलाह दी जाती है कि वह मटौर बैरियर (डिवाइडिंग रोड सेक्टर-51/52), फर्नीचर मार्केट बैरियर (चंडीगढ़-मोहाली रोड सेक्टर-53/54), बधेरी बैरियर (डिवाइडिंग रोड सेक्टर-54/55), डिवाइडिंग रोड सेक्टर-55/56, मोहाली बैरियर, जिरकपुर बैरियर, मुल्लांपुर बैरियर, नया गांव बैरियर और ढिल्लों बैरियर की ओर यात्रा करने से बचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)