![फरीदाबाद: छात्र की आत्महत्या के मामले में शिक्षिका को मिली जमानत फरीदाबाद: छात्र की आत्महत्या के मामले में शिक्षिका को मिली जमानत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/02/39-Image-1-380x214.jpg)
फरीदाबाद, सात मार्च: हरियाणा के फरीदाबाद में 10वीं कक्षा के छात्र की कथित आत्महत्या मामले में गिरफ्तार शिक्षिका ममता गुप्ता को सोमवार को अदालत ने जमानत दे दी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर की अदालत में गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत प्रदान की. इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान ममता गुप्ता की तरफ से पेश अधिवक्ता पी एल गोयल और दीपक गेरा ने उन्हें तुरंत जमानत देने का अनुरोध किया. Shocking: तुम हो दुनिया की सबसे अच्छी मां... I Am Sorry, ये बोलकर 17वीं मंजिल से कूदा छात्र.
पुलिस की तरफ से अदालत को बताया गया था कि विज्ञान की परीक्षा के दौरान आरोपी शिक्षिका से छात्र ने मदद मांगी थी. पुलिस ने कहा था कि मदद करने के बजाय शिक्षिका ने छात्र को डांट दिया था. साथ ही उनके ऊपर अन्य आरोप भी लगाए थे. आरोप है कि इससे क्षुब्ध होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली थी.
अधिवक्ता गोयल ने अदालत को बताया कि उस दिन विज्ञान की परीक्षा के दौरान ममता गुप्ता कक्षा में मौजूद ही नहीं थीं. उन्होंने विज्ञान की परीक्षा वाले दिन परीक्षा हॉल की सीसीटीवी फुटेज भी अदालत में जांच अधिकारियों को सौंपी थी.
इस बीच, 10वीं कक्षा के छात्र का करीब डेढ़ साल पहले स्कूल के शौचालय में शोषण करने व उसे को चिढ़ाए जाने के मामले में चार छात्रों के बयान एसआइटी ने दर्ज किए हैं. ये बयान एसआइटी ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष दर्ज किए.
इस दौरान एसआइटी के सभी अधिकारी सादी वर्दी में मौजूद रहे. बच्चों के माता-पिता भी बयान दर्ज कराए जाने के दौरान मौजूद रहे. सीडब्ल्यूसी की तरफ से बयान गोपनीय रखे गए हैं. सूत्रों के अनुसार, छात्रों ने आत्महत्या करने वाले छात्र को चिढ़ाने की बात कबूल की है. बाकी छात्रों के बयान भी जल्द दर्ज किए जा सकते हैं. इससे पहले सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने मृतक छात्र की मां के बयान दर्ज किए थे.
तब उन्होंने बताया था कि स्कूल के सात-आठ छात्रों ने करीब डेढ़ साल पहले स्कूल के शौचालय में उनके बेटे का शोषण किया था. मृतक छात्र की मां ने इस संबंध में दावा किया था कि उन छात्रों के खिलाफ स्कूल प्रधानाचार्य को ई-मेल से शिकायत भी दी गई थी, मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्रीपाल करहाना का कहना है कि छात्रों के बयानों के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी.
बता दें कि 25 फरवरी को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक बहुमंजिला सोसायटी में 10वीं कक्षा के छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)