फरीदाबाद, 26 फरवरी : हरियाणा के फरीदाबाद में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने यहां अपने अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल से कूदकर शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. छात्र ने अपने सुसाइड नोट में इसके लिये स्कूल की प्रधानाध्यापिका को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. Delhi: सोशल मीडिया पर महिला के निजी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में होशियारपुर का व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि छात्र ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘स्कूल ने मुझे मार डाला है.’’ पुलिस ने बताया कि छात्र के इस नोट को देखते हुये प्रधानाध्यापिका और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : नोएडा : युवक-युवती का शव पेड पर फंदे से लटका मिला
A 15-year old class 10 student from DPS (Faridabad) died by suicide. He was mentally harassed (by fellow students), was under medication. Action being taken as per mother's complaint against school's academic head. Mother also works in the same school: SHO Arjun, Faridabad Police pic.twitter.com/D8eidWcqJ9
— ANI (@ANI) February 26, 2022
पुलिस ने बताया कि लड़के की मां उसी स्कूल में पढ़ाती है. छात्रा ने बृहस्पतिवार की रात करीब नौ बजे इमारत की 17वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सुसाइड नोट में कहा "स्कूल ने मुझे मार डाला है"
छात्र ने पत्र में लिखा, "प्रिय मां, आप दुनिया में सबसे अच्छी मां हैं. मुझे खेद है, मैं बहादुर नहीं हूं. इस स्कूल ने मुझे मारा है. खासकर बड़े अधिकारी और अन्य लोगों ने. मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहता. आप एक देवी हैं मैं आपको इस जन्म में पाकर धन्य हूं. आपने हर संभव कोशिश की, लेकिन मैं मजबूत नहीं निकला. मैं कमजोर हूं."