Bihar: पुत्री के साथ दुष्कर्म के आरोपी सीआरपीएफ से निष्कासित जवान गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

मुंगेर, 19 मई : बिहार (Bihar) के मुंगेर जिले की पुलिस ने सीआरपीएफ से निष्कासित एक जवान को बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . सदर पुलिस उपाधीक्षक नंदजी प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीआरपीएफ से निष्कासित यह जवान अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ने ले जाता था और इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया करता था.

उन्होंने बताया कि पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने कुकर्म करते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया . यह भी पढ़ें : Bihar: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की सजा

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है . आगे की कारर्रवाई की जा रही है .