संयुक्त राष्ट्र, 15 अप्रैल: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (António Guterres) के प्रवक्ता ने कहा है कि दुनिया घातक कोरोना वायरस से लड़ रही है और ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की मजबूत और एकताबद्ध कदम से इस संकट से निपटने में सभी राष्ट्रों को फायदा होगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने महामारी पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली चर्चा के कुछ दिन बाद यह बात कही.
मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में दुजारिक से जब पूछा गया कि क्या गुतारेस पिछले हफ्ते परिषद द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से निराश हैं और क्या वह इसपर एक प्रस्ताव चाहते थे, जैसा कि एचआईवी और इबोला के प्रकोपों को लेकर जारी किए गए थे तो उन्होंने यह बात कही.
यह भी पढ़ें: WHO के संसाधनों को कम करने का समय नहीं है, कोविड-19 से लड़ रही है संस्था: एंतोनियो गुतारेस
परिषद ने पिछले हफ्ते की बैठक में कोविड-19 से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दर्शाने की आवश्यकता रेखांकित की थी. उसने महामारी को लेकर गुतारेस के प्रयासों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था. गुतारेस ने परिषद की बैठक को संबोधित किया था. उन्होंने सभी से एकजुट होकर कोरोना वायरस को रोकने की अपील की थी.
दुजारिक ने कहा, ‘‘सुरक्षा परिषद पर मैं यही कहूंगा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा परिषद की मजबूत, एकजुट आवाज से हम सभी को स्पस्ट रूप से लाभ होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)