IPL Auction 2023: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को आईपीएल नीलामी में अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद

IPL Auction Predictions: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में उनको अच्छी कीमत पर खरीदा जाएगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स और अन्य खिलाड़ियों के ‘ब्रैकेट’ में होने से उनकी संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं. आईपीएल नीलामी कोच्चि में होगी जिसमें स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडरों पर मोटी कीमत लगने की संभावना है. करेन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए है और उन्होंने कहा कि वह टेलीविजन पर आईपीएल नीलामी पर करीबी नजर रखेंगे.

‘द टेलीग्राफ’ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में करेन ने कहा,‘‘ मैं पिछली नीलामी में शामिल था. आपको अपने आधार मूल्य से आगे बढ़ना होता है. मैं इसे (नीलामी को) टेलीविजन पर देखूंगा. मेरा मानना है कि शुक्रवार को जब आपका नाम नीलामी के लिए आएगा तो आप यही प्रार्थना करेंगे कि बोली लगाते रहो ’’ करेन को आईपीएल 2019 से पहले नीलामी में पंजाब किंग्स ने 7.2 करोड़ रुपए की मोटी कीमत पर खरीदा था. उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी. यह भी पढ़े: IPL Auction 2023: कल होगा आईपीएल ऑक्शन, जानें इस नीलामी में कौन रहेगा सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर

उन्होंने कहा,‘‘ सबसे पहले तो आप पर बोली लगनी चाहिए. मुझे अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है लेकिन मैं उसी ब्रैकेट में हूं जिसमें बेन स्टोक्स और अन्य ऑलराउंडर हैं. इसलिए कुछ भी हो सकता है.’’ करेन को पंजाब किंग्स ने 2020 के सत्र में ‘रिलीज’ कर दिया था और बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)