मुंबई: कल यानी 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कोच्चि किया जाएगा. यह ऑक्शन आईपीएल के 16वें सीजन के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस बार बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन और एन जगदीशन जैसे युवा प्लेयर्स ऑक्शन में नजर आएंगे तो वहीं अमित मिश्रा, मोहम्मद नबी और केदार जाधव जैसे उम्रदराज खिलाड़ी भी अपनी किस्मत पर दांव लगाएंगे. ऐसे में यहां जानें कि इस बार आईपीएल ऑक्शन से पहले इसमें शामिल होने वाले सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर कौन हैं.
इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IPL Auction 2023: कौन बनेगा मुंबई इंडियंस के लिए अगला कायरन पोलार्ड, आईपीएल ऑक्शन में इन धुरंधरों पर रहेगी निगाहें
कौन है इस बार सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर
इस बार आईपीएल ऑक्शन में अफगानिस्तान के 15 साल के खिलाड़ी अल्लाह मोहम्मद पर भी बोली लगेगी. इस बार ऑक्शन के सबसे युवा चेहरा अल्लाह मोहम्मद होंगे. अल्लाह मोहम्मद एक काफी प्रभावशाली फिंगर स्पिनर हैं. ऐसे में स्पिनर की तलाश में कई फ्रेंचाइजी उनपर बड़ा दांव खेल सकती है. 6 फीट 2 इंच के मोहम्मद की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. वहीं उनके फेवरेट गेंदबाज भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन हैं.
बता दें कि इस बार ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा होंगे. 40 साल के अमित मिश्रा आईपीएल के दिग्गज स्पिनर माने जाते हैं उन्होंने इस लीग के 154 मैचों में 166 विकेट झटके हैं. वहीं अमित मिश्रा ने आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. हालांकि उम्र को देखते हुए देखना दिलचस्प होगा कि कोई फ्रेंचाइजी इस दिग्गज खिलाड़ी पर बोली लगाती है या नहीं.
आईपीएल में इन देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
कोच्चि में होने वाले इस आईपीएल मिनी ऑक्शन में कुल भारत से 273 खिलाड़ी, इंग्लैंड से 27 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका से 22 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से 21 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज से 20 खिलाड़ी, श्रीलंका से 10 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड से 10 खिलाड़ी, अफगानिस्तान से 8 खिलाड़ी, आयरलैंड से 4 खिलाड़ी, बांग्लादेश से 4 खिलाड़ी, जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ी, नामीबिया से 2 खिलाड़ी, नीदरलैंड से 1 और यूएई से 1 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.