देश की खबरें | कोटद्वार के पास रेलगाड़ी की टक्कर से हाथी की मौत

कोटद्वार, 30 अक्टूबर उत्तराखंड के कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के बिजनौर वन प्रभाग के कौड़िया रेंज में सोमवार तड़के एक नर हाथी की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेलगाड़ी ने हाथी को इतनी तेज़ टक्कर मारी कि समीप ही स्थित बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना सुबह करीब पांच बजे की है।

उन्होंने बताया कि हाथी की उम्र करीब 10 वर्ष थी और घटना कोटद्वार रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर हुई ।

बिजनौर वन प्रभाग के उपमंडल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल के बीच हाल में ही शुरू हुई एक्सप्रेस रेलगाड़ी कोटद्वार से नजीबाबाद जंक्शन जा रही थी, तभी अचानक रेल की पटरी पर हाथी आ गया । उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी की टक्कर से हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने हाथी का पोस्टमार्टम किया जिसके बाद उसे सुरक्षित दफना दिया गया ।

वन अधिकारी ने कहा कि रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर पुनः अवगत कराया गया है कि इस क्षेत्र में रेलगाड़ी की गति न्यूनतम रखी जाए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)