मलप्पुरम (केरल), पांच जनवरी केरल में नीलांबुर के पास घने जंगल से गुजरते समय एक आदिवासी व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना करुलाई वन क्षेत्र के पूचप्पारा बस्ती में उस दौरान हुई जब चोलनाइकन समुदाय के सदस्य मणि और अन्य लोग अपने बच्चों को आदिवासी छात्रावास में छोड़कर अपनी बस्ती की ओर जा रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर दो बुजुर्ग, 18-19 वर्ष के तीन युवा और मणि का पांच वर्षीय बच्चा था। हाथी के अचानक हमला किए जाने से मणि घायल हो गया, हालांकि बाकी सभी सुरक्षित बच गए।
स्थानीय व्यक्ति विनोद ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हाथी के हमले के दौरान मणि का बच्चा उसकी गोद में था। हमले के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे उठाया और सुरक्षित बचा लिया।’’
यह हमला शाम करीब 6.45 बजे हुआ।
करुलाई वन क्षेत्र की पूचप्पारा बस्ती के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण मणि को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। हमले के बारे में पता चलने पर मणि के भाई घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मणि को अपने कंधों पर उठाकर 1.5 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक ऐसे इलाके में ले गए जहां वाहनों का आवागमन होता था। इसके बाद मणि को नीलांबुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
केरल के वन मंत्री ए.के. ससीन्द्रन ने मणि की मौत पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)