नयी दिल्ली, 23 मई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी पार्टी को ‘अग्निपथ’ योजना का राजनीतिकरण नहीं करने निर्देश देना पूरी तरह गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीति की आलोचना करना विपक्ष का अधिकार है. यह भी पढ़ें : MP: तुष्टीकरण ही कांग्रेस, टीएमसी जैसी पार्टियों की है खुराक, जनता देगी जवाब- शिवराज सिंह चौहान
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में जाति, समुदाय, और धर्म के आधार पर प्रचार करने से बचने की नसीहत दी और कहा कि चुनावों में देश के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी सकती.