देश की खबरें | ईडी ने आईआरएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी में लिप्त व्यक्ति के यहां छापा मारा

नयी दिल्ली, एक अगस्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ छापेमारी की है जो कथित तौर पर खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर ईडी में काम करने का दावा करता था।

ईडी ने कहा कि मनोज कुमार के खिलाफ जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में छापेमारी की गई। एजेंसी ने कहा कि इस व्यक्ति पर ईडी अधिकारी होने का दावा करके लोगों को ठगने का भी आरोप है।

संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि मनोज कुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है।

मनोज कुमार पर आरोप है कि उसने खुद को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 2017 बैच के अधिकारी के रूप में पेश किया और वर्तमान में खुद को ईडी में अतिरिक्त निदेशक के पद पर बताया।

आरोप है कि वह (कुमार) लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए कि वह वास्तव में ईडी अधिकारी है, ईडी के आधिकारिक लोगो व मुहर वाले अपने नाम के पत्र दिखाता था।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इसके बाद वह लोगों से पैसे मांगता और उन्हें धोखा देता।’’

ईडी ने कहा कि मनोज कुमार आईएएस-आईपीएस परीक्षा कोचिंग सेंटर चलाने का दावा करता था और एक फर्जी वेबसाइट संचालित करता था जो यह दावा करती थी कि उसका कोचिंग सेंटर आईएएस-आईपीएस का एक प्रमुख संस्थान है।

एजेंसी ने बताया कि तलाशी के दौरान ईडी और अन्य सरकारी विभागों के फर्जी पहचान पत्र, एजेंसी के जाली दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)