Earthquake in Ecuador-Peru: भूकंप के कारण कई लोग मलबे में दब गए हैं, जिन्हें बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है. ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाक्विल से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण में था. प्राधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण पेरू में एक और इक्वाडोर में 14 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 126 अन्य लोग घायल हुए हैं.
इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने संवाददाताओं से कहा कि भूंकप के कारण लोगों में ‘‘निश्चित ही दहशत फैल गई’’. लासो कार्यालय ने एक बयान में बताया कि भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों में से 11 की तटीय राज्य एल ओरो में और दो की पर्वतीय राज्य अजुए में मौत हुई. यह भी पढ़े: Turkey-Syria Earthquake: भूकंप से बचे तो अब ठंड और भूख ले रही जान, तुर्की और सीरिया में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
Tweet:
#Earthquake | A 6.8 Magnitude earthquake rattles Ecuador killing at least 13 pic.twitter.com/BPRkdAuca6
— DD News (@DDNewslive) March 19, 2023
Video:
⚡️Destruction in Ecuador after 6.9M earthquake. pic.twitter.com/GQQ20dsjsb
— War Monitor (@WarMonitors) March 18, 2023
Video:
WATCH: Earthquake hits during live TV show in Ecuador pic.twitter.com/gKWzDpQdnF
— BNO News Live (@BNODesk) March 18, 2023
Video:
WATCH: Earthquake causes major damage at beer warehouse in Ecuador pic.twitter.com/3NJGWiHlz0
— BNO News Live (@BNODesk) March 18, 2023
पेरू में, इक्वाडोर के साथ लगती उसकी उत्तरी सीमा से मध्य प्रशांत तट तक भूकंप महसूस किया गया. पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने बताया कि इक्वाडोर की सीमा पर टुंबेस क्षेत्र में एक मकान के ढहने के कारण सिर में चोट लगने से चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. भूकंप के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोगों को गुआयाक्विल की सड़कों पर इकट्ठा होते देखा जा सकता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)