जोहानिसबर्ग, 28 नवंबर : दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 के नये स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण मेजबान देश और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को शनिवार को स्थगित कर दी गई. विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जा रही श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को सेंचुरियन में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया. अगले दो मैच भी उसी स्थान पर 28 नवंबर और एक दिसंबर को खेले जाने थे. यह भी पढ़ें : कोरोना के ‘Omicron’ वेरिएंट से दुनियाभर में दहशत, अब तक इन देशों में मिले मामले- लापरवाही पड़ेगी भारी
कोविड-19 के नये स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के आने के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ‘कोनिनक्लिजिके नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड (केएनसीबी)’ और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए)’ ने श्रृंखला को स्थगित करने का निर्णय लिया. सीएसए के कार्यकारी सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, ‘‘ हम इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निराश हैं. हमारे लिए हालांकि सभी मेहमान टीमों का ख्याल रखना सर्वोपरि है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों की मानसिक भलाई सीएसए की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम दौरा करने वाली टीमों के दृष्टिकोण का सम्मान करते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ सीएसए और केएनसीबी 2023 में समाप्त होने वाले आईसीसी भविष्य दौरा कार्यक्रम के इस चक्र में इस दौरे को फिर से आयोजित करने के बारे में चर्चा करेंगे.’’ नीदरलैंड के कोच रेयान कैंपबेल ने एक ट्वीट में कहा था कि ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई देशों द्वारा दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टीम ने काफी दबाव में थी.