इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकायुक्त पुलिस के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह इंदौर में अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. कनाड़िया थाने के प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि मामले में डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जमरे ने बताया कि शर्मा, पुलिस के लोकायुक्त दस्ते की उज्जैन इकाई में तैनात हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि डीएसपी की कार और घर पर विज के घर से कचरा गिरने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच शनिवार को विवाद हुआ था. उन्होंने हालांकि कहा कि कनाड़िया थाने को विज की ओर से डीएसपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं मिली है.
डीएसपी की BMW कार पर गिरी धूल तो हो गए आगबबूला...
बीच सड़क चड्डी में ही मारपीट करने लगे इंदौर की लक्ष्य बिहार कालोनी में रहने वाले लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा@mohdept @drnarottammisra @BJP4MP @LokayuktaC #lokayukt #indore#ujjain pic.twitter.com/sTjZiiJg4K
— TheSootr (@TheSootr) December 27, 2021
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डीएसपी और विज सड़क पर एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें तौलिया पहनकर झगड़ा कर रहे शख्स को डीएसपी बताया जा रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर जमरे ने कहा, "वीडियो की जांच की जा रही है और इसके आधार पर उचित कदम उठाया जाएगा."
फिलहाल इस मामले में डीएसपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)