जरुरी जानकारी | कोविड संकट के बावजूद वाहन कलपुर्जा उद्योग 2021-22 में वृद्धि को लेकर आशावादी

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर वाहन कलपुर्जा उद्योग के संगठन एसीएमए ने मंगलवार को कहा कि महामारी की एक और लहर की आशंकाओं के बावजूद उद्योग चालू वित्त वर्ष में वृद्धि के लिए ‘सतर्क रूप से आशावादी’ बना हुआ है।

वाहन कलपुर्जा उद्योग का कारोबार अप्रैल-सितंबर 2021 में 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 65 प्रतिशत अधिक है।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, ‘‘वाहनों की मांग में वृद्धि के बावजूद सेमीकंडक्टर की उपलब्धता संबंधी मुद्दों, बढ़ती लागत, बढ़ती लॉजिस्टिक लागत और कंटेनरों की उपलब्धता जैसे आपूर्ति पक्ष के मुद्दों के चलते मोटर वाहन क्षेत्र में बाधा बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों के मद्देनजर ऑटो कलपुर्जा उद्योग ने उल्लेखनीय मजबूती दिखायी है।

कपूर ने कहा कि एसीएमए की अगुवाई में हुए हालिया सर्वेक्षण के अनुसार महामारी की एक और लहर की चिंताओं के बावजूद उद्योग 2021-22 के लिए सतर्क रूप से आशावादी है।

उन्होंने कहा कि वाहन कलपुर्जा उद्योग में निवेश चक्र भी शुरू हो गया है और अब हालात बेहतर हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)