Maharashtra COVID-19 Updates: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, कोरोना के मामलों में वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद अस्पताल (Hospital) में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक मुंबई (Mumbai) में लोकल ट्रेन (Local Train) सेवा को बंद करने और अंतर-जिला यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं किया है. Maharashtra Lockdown News: महाराष्ट्र में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कहा- फरवरी के मध्य में आ सकता है पीक, मार्च से कम होंगे केस

उन्होंने कहा कि राज्य में सप्ताहांत में लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू लागू करने के बारे में चर्चा हुई, लेकिन इस संबंध में भी अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. टोपे ने कहा, “लोकल ट्रेनों को बंद करना निश्चित रूप से विचाराधीन नहीं है. फिलहाल अंतर-जिला प्रतिबंधों पर भी विचार नहीं किया जा रहा है.” गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 26,538 नये मामले सामने आए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)