देश की खबरें | दिल्ली महिला आयोग ने बिहार की महिला को दिल्ली में उसके प्रेमी से मिलवाया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने बिहार से एक महिला को सकुशल बचाकर राष्ट्रीय राजधानी में उसके प्रेमी से मिलवाया। एक स्थानीय अदालत ने जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आयोग के मुताबिक, एक व्यक्ति ने आयोग को शिकायत भेजकर कहा कि वह अपनी प्रेमिका के साथ उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम में रहता था। महिला के परिजनों को उनके संबंधों का पता लगने पर वे उसे वापस अपने साथ बिहार ले गए और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़े | आरजेडी नेता तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची जेडीयू, नामांकन रद्द करने की मांग की: 3 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि आयोग ने शिकायतकर्ता से संपर्क साधा और महिला के बारे में जानकारी जुटाई।

बाद में आयोग ने बिहार पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने पंडौल इलाके में महिला का पता लगाया। पुलिस ने आयोग को सूचित किया कि महिला की जान को खतरा था और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े | Gangrape In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 21 वर्षीय महिला से गैंगरेप, हालत नाजुक.

बयान के मुताबिक, बाद में महिला को राष्ट्रीय राजधानी लाकर उसके प्रेमी से मिलवाया गया। एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस को जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला को उसकी इच्छानुसार व्यक्ति से मिला दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)