03 Nov, 23:57 (IST)

कोरोना के असम में आज 379 नए केस पाए गए. वहीं 473 मरीज हुए ठीक है. जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,07,361 हो गई है. जिसमें ठीक होने वाले मरीज 1,98,039, मरने वाले 934 और एक्टिव केस 8,385 हैं

03 Nov, 23:19 (IST)

आईपीएल-13 के 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया

03 Nov, 23:16 (IST)

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में झुग्गियों में भीषण आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं

03 Nov, 22:54 (IST)

राजस्थान में गुर्जरों के आंदोलन को देखते हुए कोटा-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन रद्द की गई

03 Nov, 22:11 (IST)

जेडीयू ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है. जेडीयू का आरोप है कि दोनों भाइयों ने अपने चुनावी हलफनामें संपत्तियों के बारे में जानकारी छुपाई हैं.

03 Nov, 22:07 (IST)

महाराष्ट्र आज कोरोना के 4909 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 120 मौत मौत हुई है.

03 Nov, 21:47 (IST)

आईपीएल के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य

03 Nov, 21:19 (IST)

कोरोना महामारी के मुंबई में आज 746 नए केस पाए गए, वही इस महामारी से 15 मरीजों की मौत हुई है

03 Nov, 21:05 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला.

03 Nov, 21:02 (IST)

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3,981 नए मामले दर्ज किए गए. इस अवधि में 56 मरीजों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 36,443 है.

Load More

आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होना है. तकरीबन 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1,463 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान होगा. पटना में हो रहे मतदान में आज कई वीवीआईपी वोटर भी वोट करेंगे. जिनमें शमिल है बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव. आज यह सभी बड़ी हस्तियां मतदान करेंगी.

बिहार के जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है वो राज्य के 17 जिलों पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल है. इस चरण में कुल 1463 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में आतंकी हमला हुआ है. कई आतंकियों ने एक साथ कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में बहुत से लोगों के मारे जाने की और कईयों के घायल होने की खबर मिल रही है. मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. विएना मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने एक आतंकी को ढेर किया है जिसके शरीर पर बम बंधा हुआ मिला है. आतंकी के शरीर पर लगे बम को डिफ्यूज किया जा रहा है. खबर ये भी है कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है.