Delhi Shocker: अविवाहित मां ने नवजात को खिड़की से फेंका, हत्या का मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 10 जनवरी : दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके (New Ashok Vihar Area) में सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने अपने नवजात शिशु को इमारत के शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अविवाहित

युवती ने कलंक से बचने के लिए कथित तौर पर बच्चे को फेंक दिया. उन्होंने बताया कि युवती ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया. अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने जय अम्बे अपार्टमेंट में बच्चे को ऊंचाई से फेंक दिया. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़े : दिल्ली दंगे 2020 : पुलिस ने उच्च न्यायालय में छात्र कार्यकर्ता की जमानत अर्जी का विरोध किया

अधिकारियों ने बताया कि युवती की पहचान कर उसके खिलाफ भरतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) एवं 201 (अपराध का सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है.