देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’ के तहत 35 बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, एक जनवरी दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’ के तहत 35 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने यह कार्रवाई दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बदले हुए साइलेंसर और स्टंट करने के साथ-साथ उपद्रव मचाने वाले बाइक सवारों के खिलाफ की।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया, “यह अभियान 31 दिसंबर की शाम को शुरू हुआ और एक जनवरी की सुबह समाप्त हुआ।”

पुलिस ने लापरवाही से बाइक चलाने वाले, खासकर बदले हुए साइलेंसर वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से निपटने के लिए यह अभियान शुरू किया था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, “अभियान के तहत 35 बाइक सवारों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया। ये अपराधी अवैध रूप से बदले हुए साइलेंसर का उपयोग कर रहे थे, जिससे बहुत तेज आवाज निकलती थी और अक्सर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में खतरनाक स्टंट करते थे।”

उन्होंने बताया कि कई अपराधियों को स्ंटट आदि को लेकर परामर्श दिया गया।

पुलिस के अनुसार, नववर्ष की पूर्व संध्या पर अवैध गतिविधियों के लिए 673 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, 131 वाहन जब्त किए और 93 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)