नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल की मंगलवार शाम को बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई और उसके नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस ने बुधवार को बताया कि जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कांस्टेबल उत्तरपश्चिम दिल्ली के एक पुलिस थाने में तैनात था. उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को बीमार पड़ गया और उसकी दीप चंद बंदी अस्पताल में जांच की गई जहां उसे दवाइयां दी गई.
पुलिस ने बताया कि उसकी कोविड-19 के लिए भी जांच की गई और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उसे तबीयत ठीक नहीं लग रही है तो उसे फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: पिछले 24 घंटों में दिल्ली पुलिस को मदद के लिए आए 774 फोन
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को घर में पृथक-वास के लिए कहा गया है. अभी पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और तीन साल का बेटा है.