दिल्ली मेट्रो: केबल चोरी होने से ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाएं प्रभावित
Delhi Metro | PTI

नयी दिल्ली, 5 दिसंबर : दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच ‘केबल’ चोरी होने के कारण बृहस्पतिवार को सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि प्रभावित खंड पर दिन के दौरान ट्रेन का परिचालन धीमी गति से होगा और सेवाओं में कुछ देरी होगी.

मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी हो जाने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हुई है. असुविधा के लिए खेद है.’’ यह भी पढ़ें : सरकार के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाकर पीड़ितों के परिजन से मिलना चाहिए: विधायक महमूद

इसमें कहा गया है, ‘‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी से उत्पन्न हुई समस्या से रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही निपटा जाएगा और दिन में प्रभावित खंड पर ट्रेन सीमित गति से चलेंगी, जिससे सेवाओं में कुछ देरी होगी.’’ उसने यात्रियों को इसके अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी.