Delhi Weather: दिल्ली में मानसून में देरी के कारण बढ़ी उमस
Representational Image | PTI

नयी दिल्ली, 27 जून: राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की देरी के चलते निवासियों को शुक्रवार को तेज धूप और उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ा. पिछले सप्ताह बारिश और आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के बावजूद भी दिल्ली में बहुप्रतीक्षित मानसून अभी तक नहीं पहुंचा है. दिल्ली में मानसून के आगमन की दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) तिथि 27 जून है. पिछले वर्ष, मानसून औसत से एक दिन देरी से 28 जून को यहां पहुंचा था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 2023 में मानसून 25 जून को पहुंचा था, 2022 में 30 जून को और 2021 में ये 13 जुलाई को दिल्ली पहुंच गया था. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. हालांकि, कुछ ही इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हुई है. आईएमडी ने बताया कि इस अवधि के दौरान दिल्ली में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं.

हालांकि, मध्य तथा ऊपरी हवा और परिसंचरण तंत्र पर क्षेत्र के ऊपर एक प्रतिचक्रवाती परिसंचरण अत्यधिक प्रभावित हो रहा है, जो दिल्ली की ओर मानसून के आगे बढ़ने में बाधा डाल रहा है.

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा राजस्थान के आसपास के हिस्सों में भी यही स्थिति देखी गई.

विभाग ने कहा कि हालांकि, अगले तीन से चार दिनों में मौसमी हवाओं के उत्तर दिशा की ओर बढ़ने के साथ इस तंत्र में बदलाव आने की उम्मीद है. आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 से 30 जून के आसपास दिल्ली पहुंचता है.

इस बीच, आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था और शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत रही.

आईएमडी ने शनिवार को बादल छाए रहने, मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है तथा मौसम के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 76 दर्ज किया गया, जो ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)