नयी दिल्ली, 27 नवंबर : दिल्ली में चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में आग बुझाने का अभियान रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां अभी भी घटनास्थल पर हैं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के थोक बाजार में बृहस्पतिवार रात लगी भीषण आग में करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार को बाजार का दौरा किया था और कहा था कि चांदनी चौक, सदर बाजार और पहाड़गंज जैसे अन्य क्षेत्रों में लटकते तारों और ओवरलोड सर्किट जैसे मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल करने के तरीकों पर गौर करने के लिए एक बहु-अनुशासनात्मक समिति गठित की गई है. उन्होंने बताया कि ऐसा निवासियों और अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के साथ किया जाएगा. उन्होंने समिति से 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है. यह भी पढ़ें : Mumbai: मुंबई के बीकेसी में आयोजित संगीत समारोह के दौरान 40 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था, ‘‘शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया था और स्थान के प्रशीतन की प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन शाम को फिर आग भड़क गई और इसने एक बार फिर भयंकर रूप ले लिया.’’ अधिकारियों के अनुसार इलाके की संकरी गलियां दमकलकर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती थीं. अधिकारियों के अनुसार पानी की भी कमी है और इमारत कमजोर थी. उनका कहना है कि आग से पांच इमारतें प्रभावित हुईं और उनमें से तीन ढह गईं.