नयी दिल्ली, 15 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया और कुल 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की।
निर्वाचन आयोग को सौंपे गए केजरीवाल के हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति में 2.96 लाख रुपये की बैंक बचत और 50,000 रुपये नकद शामिल हैं। उनकी अचल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये की है।
हलफनामे से खुलासा हुआ है कि केजरीवाल के पास कोई घर या कार नहीं है। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में केजरीवाल की आय 7.21 लाख रुपये थी।
हलफनामे में कहा गया है कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता के पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
इसमें बताया गया है कि सुनीता केजरीवाल के पास 25 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना, 92,000 रुपये की एक किलोग्राम चांदी, गुरुग्राम में एक मकान और पांच सीट वाली एक छोटी कार है।
हलफनामे के मुताबिक, केजरीवाल दंपति के पास कुल 4.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
केजरीवाल ने 2020 में दाखिल चुनावी हलफनामे में अपने पास कुल 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। वर्ष 2015 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये बताई थी।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। जैन के हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 4.4 करोड़ रुपये है, जिसमें 30.67 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4.12 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)