नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के सांसदों, विधायकों और पार्षदों सहित नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा ने एक बयान में कहा कि ‘आप’ सरकार की लापरवाही से उत्पन्न स्थानीय मुद्दों को उजागर करने के लिए दिल्ली में 968 छोटी और बड़ी झुग्गी बस्तियों में विरोध प्रदर्शन किया गया। बयान के मुताबिक, इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शनों में भाग लिया।
दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी झुग्गी बस्ती में विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के कारण झुग्गी बस्तियों की हालत खराब हो गई है।
उन्होंने कहा, “यहां न तो सड़कें हैं, न ही साफ-सफाई और न ही पीने के पानी की सुविधा है। इन झुग्गियों के निवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। भाजपा की सरकार बनने पर वह झुग्गीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी।”
भाजपा ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से संपर्क करने के लिए व्यापक अभियान चलाया है।
झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग दिल्ली के मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा हैं और माना जाता है कि वे ज्यादातर अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली पार्टी का समर्थन करते हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव विष्णु मित्तल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता 15 दिसंबर की रात झुग्गी-झोपड़ियों में रहेंगे और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करेंगे।
भाजपा के अन्य सांसदों, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी जैसे वरिष्ठ नेता, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, विधायक अभय वर्मा, ओपी शर्मा व जितेंद्र महाजन और भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)