Cambodia Hotel Fire Breaks: कंबोडिया के होटल में भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
Cambodia Hotel Fire (Photo: Twitter)

नोम पेन्ह, 29 दिसंबर : कंबोडिया (Cambodia) के एक कसीनो होटल में 12 घंटे से अधिक समय से लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं तथा कई लोग अब भी आग की लपटों से घिरे होटल में फंसे हुए हैं. पड़ोसी देश थाईलैंड ने सीमावर्ती क्षेत्र में आग बुझाने के लिए कई दमकल वाहनों को भेजा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सीमावर्ती शहर पोईपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी कसीनो एंड होटल में आग में घिरे लोगों को छतों से कूदते देखा जा सकता है. थाईलैंड के सरकारी प्रसारक ‘थाई पीबीएस’ की खबर के अनुसार कई थाई नागरिक होटल के अंदर फंसे हुए हैं.

कंबोडिया की दमकल एजेंसी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में राहगीरों को होटल परिसर की छत पर फंसे लोगों को बचाने की अपील करते देखा जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति को छत को आग की लपटों से घिरते देख नीचे कूदते देखा जा सकता है. एक राहगीर चिल्लाया, ‘‘ओह, कृपया उसे बचाओ. पानी डालो... पानी डालो.’’ अग्निशमन, रोकथाम और बचाव विभाग ने पोस्ट किया कि तड़के चार बजे 13वीं, 14वीं और 15वीं मंजिल से मदद की पुकार सुनी गई, और खिड़कियों से मदद की गुहार लगाते हाथों को देखा गया और साथ ही परिसर के अंदर से एक मोबाइल फोन की टॉर्च से संकेत दिया गया. आग बुधवार आधी रात को लगी थी और बृहस्पतिवार सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था. दमकल विभाग द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक दमकलकर्मी को यह कहते हुए सुना जा सकता है,‘‘आग ने भीषण रूप ले लिया है, इसलिए हमारे वाटर कैनन का वहां पहुंच पाना मुश्किल है. यही कारण है कि मध्यरात्रि के बाद से यह अब तक जारी है.’’

बंटेय मीनचे प्रांत के गवर्नर उम रीट्री ने ‘कंबोडियाज फ्रेश न्यूज’ वेबसाइट को बताया कि घटना में 11 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले प्रांत के पुलिस आयुक्त मेजर जनरल सिथि लोह ने कहा था कि घटना में 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें कुछ ही हालत गंभीर है. हालांकि मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है. अधिकारी पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं और गंभीर रूप से घायल लोग दम तोड़ रहे हैं. सिथि लोह ने कहा कि दमकल के 11 वाहन और 360 आपातकर्मी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अब तक ज्ञात नहीं है. कसीनो में करीब 400 कर्मी काम करते हैं. घटनास्थल पर कार्यकर्ताओं को भेजने वाले समाज कल्याण संगठन थाईलैंड रुआमकतन्यु फाउंडेशन के सदस्य मोंत्री खाओसा-अर्द ने कहा, ‘‘अभी हम इमारत से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई जिंदा बचा है क्योंकि वहां धुंआ ही धुंआ है. यहां तक कि हम सभी (बचावकर्मियों) को भी आग से बचाव के लिए विशेष परिधान पहनना पड़ेगा, नहीं तो हम सांस तक नहीं ले पाएंगे.’’

‘थाई पीबीएस’ की खबर के मुताबिक, कर्मचारी और पर्यटकों समेत 50 थाई नागरिक कसीनो परिसर में फंसे हुए थे. ‘थाई पीबीएस’ ने बताया कि कंबोडिया के अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए थाईलैंड से मदद का अनुरोध किया, जिसने घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां और 10 बचाव वाहन भेजे. पश्चिमी कंबोडिया का पोईपेट शहर थाईलैंड के समृद्ध शहर अरण्यप्रथेट के पास स्थित है और यहां से व्यस्त सीमा पर बड़े पैमाने पर कारोबार और पर्यटन होता है. पीबीएस के अनुसार, अरण्यप्रथेट अस्पताल का आपातकालीन वार्ड मरीजों से भर गया है और कई पीड़ितों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है. थाईलैंड में कसीनो अवैध है लेकिन म्यांमा, कंबोडिया और लाओस जैसे पड़ोसी देशों में इस उद्योग का चलन है. कंबोडिया में कसीनो उद्योग का अत्यधिक चलन है और दक्षिण पूर्वी एशियाई देश अपने सुविधाजनक अंतरराष्ट्रीय संबंधों के कारण एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. ग्रेट डायमंड सिटी कसीनो थाईलैंड से लगती सीमा से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर है और पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है जो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से चार घंटे की यात्रा कर यहां पहुंच सकते हैं.