देश की खबरें | पिछले पांच महीने में 40 हाथियों एवं पांच तेंदुओं की मौतः ओडिशा विधानसभा को मंत्री ने दी जानकारी

भुवनेश्वर, 26 नवंबर ओडिशा में जुलाई से पिछले करीब पांच महीनों में 40 हाथियों, पांच तेंदुओं और 200 अन्य वन्यजीवों की मौत हो गयी है। मंगलवार को विधानसभा में वन एवं पर्यावरण मंत्री ने यह जानकारी दी गयी।

विधानसभा में वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम खुंटिया ने बीजद सदस्य तुषार कांति बेहेरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि हाथियों और तेंदुओं की मौत की विभागीय जांच करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि इन वन्यजीवों की मौत इस साल एक जुलाई और 20 नवंबर के बीच हुई है।

मंत्री ने बताया कि हाथियों की मौत के सिलसिले में कम से कम 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो वनरक्षकों एवं एक अन्य वनकर्मी को ड्यूटी के प्रति लापरवाही के लिए निलंबित किया गया।

उन्होंने बताया कि तेंदुओं की मौत के सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि हाथियों और तेंदुओं की मौत रोकने के लिए पर्यावास उन्नयन, वृक्षारोपण, कृत्रिम जलाशयों के निर्माण, जंगल में आग से बचाव, शिकार रोधी शिविर, पक्षी संरक्षण शिविर, वन गश्त, वन्यजीवों की आवाजाही की निगरानी, शिकाररोधी दस्ते की तैनाती, जनजागरूकता जैसी कई विशेष पहल की जा रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)