बांदा: रात भर घर नहीं लौटी नाबालिग बेटी, मां ने हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया

गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को खुरहण्ड गांव में एक खंडहरनुमा जगह के गड्ढे में दफनाया गया करीब 15 साल की लड़की शिल्पी का शव बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में लड़की की मां सरोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

बांदा: रात भर घर नहीं लौटी नाबालिग बेटी, मां ने हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया

गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को खुरहण्ड गांव में एक खंडहरनुमा जगह के गड्ढे में दफनाया गया करीब 15 साल की लड़की शिल्पी का शव बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में लड़की की मां सरोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
बांदा: रात भर घर नहीं लौटी नाबालिग बेटी, मां ने हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Peakpx)

लखनऊ: बांदा जिले के खुरहण्ड गांव में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की कथित रूप से हत्या कर शव को खंडहर में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय (Shashi Kumar Pandey) ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को खुरहण्ड गांव में एक खंडहरनुमा जगह के गड्ढे में दफनाया गया करीब 15 साल की लड़की शिल्पी का शव बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में लड़की की मां सरोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

लड़की के चचेरे भाई भवानी सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि महिला सरोज सिंह ने 30 अप्रैल की रात एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपनी बेटी शिल्पी की मारपीट कर हत्या करने के बाद शव गायब कर दिया था. पांडेय ने बताया कि इस सूचना पर महिला और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर गड्ढे में दफनाया गया शव बरामद कर लिया गया. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल मे पीडीएस वस्तुओं में हेराफेरी को लेकर 37 राशन डीलर गिरफ्तार किये गये

पांडेय के मुताबिक महिला ने बताया कि घटना के एक दिन पहले उसकी बेटी रात भर घर से गायब रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने सोते समय दुपट्टे से अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी और शव खंडहर में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. उन्होंने बताया कि महिला का पति नोएडा में किसी निजी कंपनी में मजदूरी करता है और महिला यहां अपने छह नाबालिग बच्चों के साथ रह रही है. बहरहाल, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot