देहरादून, 29 अगस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए दैनिक भोजन भत्ता बढ़ाकर 450 रुपये करने तथा खेल महाविद्यालयों में छात्रावास का निर्माण करने सहित अन्य घोषणाएं कीं।
यहां ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ की शुरूआत के मौके पर मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं करते हुए कहा कि देहरादून में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों के लिए 200 बिस्तर के तथा पिथौरागढ़ के लेलू में हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में 50 बिस्तर के छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा।
उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर भारतीय खेल प्राधिकरण की भांति 450 रुपये प्रति खिलाड़ी करने तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को साधारण बस एवं स्लीपर रेल किराये की बजाए वातानुकूलित बस अथवा थ्री टियर वातानुकूलित रेलगाड़ी की सुविधा दिए जाने की भी घोषणा की ।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ की शुरूआत की जिसके तहत प्रदेश के 14 से 23 वर्ष के 2600 खिलाड़ी लाभान्वित होंगे ।
उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रत्येक जिले में 100 बालकों एवं 100 बालिकाओं को प्रतिमाह दो-दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति एवं खेल संबंधी उपकरण लेने के लिए प्रतिवर्ष 10-10 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ में आठ से 14 वर्ष के करीब 3900 उभरते खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है।
धामी ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु नई खेल नीति लाई गई है तथा खिलाड़ियों को त्वरित वित्तीय लाभ देने हेतु ‘मुख्यमंत्री खेल विकास निधि’ की स्थापना की गयी है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविरों में तथा यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता की व्यवस्था भी की गई है। राज्य सरकार विश्वविद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पांच प्रतिशत खेल कोटा की व्यवस्था करने तथा तथा राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न’सेवायोजन प्रदान किये जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्याधीन सेवाओं में सेवायोजन के लिए चार प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू किये जाने की कार्यवाही भी अंतिम चरण में है।
इस दौरान, मुख्यमंत्री ने हाल में नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को भी सम्मानित किया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और कहा कि अपने खेल के दम पर उन्होंने दुनिया भर में लाखों दिलों पर राज किया।
देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए धामी ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दुनिया में कहीं भी खेल का मैदान हो, भारत का तिरंगा शान से लहराता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)