UP में साइबर बदमाशों ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख से अधिक रुपए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Social Media)

नोएडा(उप्र),1 मई : नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में एक सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति के खाते से साइबर बदमाशों ने 1,64,999 रुपये निकाल लिए. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 45 की एक सोसाइटी में रहने वाले इंदर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अहमदाबाद से दिल्ली का हवाई टिकट बुक करवाया था और यात्री का नाम बदलवाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर विमानन कंपनी के अधिकारी का मोबाइल नंबर तलाशा था.

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने आप को विमानन कंपनी का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया तथा यात्री का नाम बदलने के एवज में उनसे ऑनलाइन 50 रुपये का शुल्क मांगा. यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने राम मंदिर परिसर के पास शराब की बिक्री पर लगाई रोक

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार जैसे ही बालियान ने 50 रुपये ऑनलाइन स्थानांतरित किए, साइबर बदमाशों ने उनका कार्ड हैक कर लिया तथा तीन बार में एक लाख 64 हजार 999 रुपये उनके खाते से निकाल लिए. थानाधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.