एयर इंडिया नीलामी: अडाणी समूह लगा सकता है बोली

न्यू दिल्ली : उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाला अडाणी समूह एयर इंडिया खरीदने के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले कंपनी एयर इंडिया के नीलामी दस्तावेज देख रही है. सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए कंपनियों से आरंभिक सूचना जारी की है. मुख्य विमानन कंपनी के साथ-साथ सरकार ने सस्ती विमान सेवा देने वाली उसकी अनुषंगी की पूरी और रखरखाव सेवा कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का भी प्रस्ताव किया है. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अडाणी समूह का विलय एवं अधिग्रहण विभाग एयर इंडिया के बोली दस्तावेजों की समीक्षा कर रहा है. कंपनी की ओर से इसमें शुरुआती तौर पर रुचि ली जा रही है.

हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि बोली लगाने का निर्णय जांच-परख के लिए जाएगा. यदि अडाणी समूह एयर इंडिया के लिए बोली लगाता है तो उसका मुकाबला टाटा समूह, हिंदुजा, इंडिगो और न्यूयॉर्क की इंटरप्स से होगा. इन सभी कंपनियों के अलगे माह 17 मार्च की अंतिम तिथि तक इस संबंध में अपने रुचि पत्र जमा करने की उम्मीद है. सरकार ने एयर इंडिया खरीदने के इच्छुक पक्षों के वास्ते बिक्री से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिये अंतिम तिथि को छह मार्च तक बढ़ा दिया है. यह भी पढ़ें : पुणे एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे पर अचानक आई जीप- एयर इंडिया का विमान क्षतिग्रस्त

सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए 27 जनवरी को आरंभिक सूचना ज्ञापन जारी किया था. सरकार ने हाल में इसके आधार पर अतिरिक्त जानकारी मांगने वाले इच्छुक पक्षों को ‘गोपनीयता’ की शर्त पर स्पष्टीकरण मुहैया कराया है. निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने आरंभिक सूचना ज्ञापन और शेयर खरीद समझौते पर अतिरिक्त जानकारी चाहने वालों के लिए सवाल भेजने की अंतिम तिथि 11 फरवरी रखी थी. इसके बाद पूछे गए सवालों के आधार पर सरकार ने 21 फरवरी को 20 स्पष्टीकरणों का एक सेट जारी किया.