एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बातचीत करने के लिए किया मना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई:  सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने के प्रति आगाह किया है. एक संवाद में इसकी जानकारी मिली है. कंपनी ने 30 अप्रैल के इस संवाद में कहा है, ऐसा देखा गया है कि कर्मचारियों ने मीडिया से बातें की हैं या जेट एयरवेज की पोशाक में वीडियो पोस्ट किया है. इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया पर इस तरह से रखे गये विचारों से कंपनी की छवि खराब हो रही है, जबकि ऐसा करने से मना किया जा चुका है.

कंपनी ने कहा, ‘‘यह फिर से दोहराया जाता है कि कोई भी कर्मचारी निजी अधिकार से या किसी समूह अथवा संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की बिना पूर्व मंजूरी के प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया में कंपनी से संबंधित कोई बयान जारी नहीं करेंगे.’’

इस संवाद पर कंपनी की निदेशक (कर्मचारी) अमृता शरण के हस्ताक्षर हैं.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, टिकट बुकिंग के 24 घंटे के अंदर रद्द करने या उसमें बदलाव करने पर नहीं लेगा शुल्क

इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को उचित माध्यम से सीएमडी से अनुमति के लिये आवेदन करना होगा. इसमें कहा गया है, ‘‘इस आदेश के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघन करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.’’