IndiGo Business Class Service: इंडिगो ने 12 घरेलू उड़ानों के लिए शुरू की बिजनेस क्लास सर्विस, नवंबर में दिल्ली-मुंबई रूट पर मिलेगी सेवा

IndiGo Business Class Service: विमानन कंपनी इंडिगो नवंबर के मध्य में 12 घरेलू मार्गों पर उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवा शुरू करेगी. इंडिगो उड़ान सेवा के 18 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने यह बात कही. एल्बर्स ने कहा कि सीट के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू होगी. बिजनेस क्लास सीट की सेवाएं व्यस्ततम मार्गों के साथ-साथ व्यावसायिक मार्गों पर भी उपलब्ध होंगी, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी से चुनिंदा उड़ानें भी शामिल हैं. नवंबर के मध्य से 12 घरेलू मार्गों पर ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवा उपलब्ध होंगी.

एल्बर्स ने यह भी कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: IndiGo Flight: इस्तांबुल से दिल्ली आने वाली इंडिगो की विमान में आई तकनीकी खराबी, लेट से भरी उड़ान

इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है और 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है. इंडिगो चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले सात नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. वित्त वर्ष 2024-25, 31 मार्च 2025 को समाप्त होगा. बता दें, वर्तमान में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा बिजनेस क्लास सीट की सेवाएं प्रदान करती हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)