Head Constable Murder Case दिल्ली पुलिस के एक कर्मी की हत्या में वांछित अपराधी हरियाणा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Delhi Police Photo Credits: IANS

नूंह, 27 फरवरी : दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की हत्या के सिलसिले में वांछित एक व्यक्ति को यहां संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि यहां हरियाणा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी शाकिर उर्फ जानू घायल हो गया जो शिकारपुर गांव का रहने वाला है.

उसने बताया कि 2012 में दिल्ली पुलिस के हेडकांस्टेबल यशपाल की हत्या कर दी गयी थी और इस मामले में शाकिर वांछित था. पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि शाकिर अपने एक साथी से मिलने तावडू आएगा जिसके बाद संयुक्त टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही वह उन पर कथित रूप से गोलियां चलाने लगा. यह भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections 2024: कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार आसानी से जीत हासिल करेंगे- CM सिद्दारमैया

पुलिस के अनुसार संयुक्त टीम की जवाबी गोलीबारी में शाकिर के दोनों पैरों में गोलियां लगी जिसके बाद उसे नलहड़ के एक अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सदर तावडू थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.