अहमदाबाद, 23 नवंबर गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार को जारी है।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच इस सीट पर मुख्य मुकाबला है।
अधिकारियों ने बताया कि 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जगना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बताया कि मतगणना केंद्र पर करीब 160 निर्वाचन अधिकारी और गुजरात पुलिस तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 400 कर्मियों को तैनात किया गया है।
इस सीट पर उपचुनाव के दौरान 70.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 3.10 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 2.19 लाख मतदाताओं ने 321 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
वाव सीट कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी। गेनीबेन जून में बनासकांठा से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं।
कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत और भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन भाजपा के बागी मावजी पटेल की मौजूदगी ने उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)