देश की खबरें | वर्तमान पीढ़ी तर्कशील और जिज्ञासु है: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति

नयी दिल्ली, 26 नवंबर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने मंगलवार को युवा पीढ़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पीढ़ी तर्कशील और जिज्ञासु है।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी चीजों को विश्वास के साथ देखे जाने की आवश्यकता होती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा आयोजित एक समारोह में ''बनायें जीवन प्राणवान' ' पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उन्होंने ये बातें कहीं।

सभा को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी संबोधित किया, जिन्होंने पुस्तक के लेखक मुकुल कानिटकर की प्रशंसा की।

कुलपति ने कहा कि आरएसएस प्रमुख का दिल्ली विश्वविद्यालय दौरा एक यादगार क्षण था।

उन्होंने भागवत के सशक्त और प्रेरक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने के लिए कवि गोपाल दास की कविता की पंक्तियां भी सुनाईं।

सिंह ने अपने संबोधन में कहा, ‘वर्तमान पीढ़ी तर्कशील और जिज्ञासु है और सिद्धांतों के पीछे के कारणों को समझने के लिए उत्सुक है। हालांकि सवाल करना जरूरी है, लेकिन कभी-कभी हमें चीजों को विश्वास के साथ देखने की जरूरत होती है।"

पुस्तक के बारे में उन्होंने कहा, "यह पुस्तक कई सवालों के जवाब देती है और इसे खुले दिमाग और विश्वास के साथ पढ़ा जाना चाहिए।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)