VIDEO: फतेहपुर में गुम हुए 104 मोबाइल पुलिस ने किए बरामद, मालिकों को लौटाएं वापस, लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान
Credit-(X)

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: लोगों के मोबाइल कई बार गुम हो जाते है,इन मोबाइलों में लोगों का डेटा होता है और कई काम के डॉक्यूमेंट होते है. ऐसे में अगर लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल वापस मिल  जाएं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. फतेहपुर की पुलिस ने 104 गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाएं.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 29 लाख रूपए कीमत के गुमशुदा  मोबाइल बरामद किए. इसके बाद मंगलवार को इन मोबाइलों को ये जिसके थे, उनके मालिकों को बुलवाकर वापस किए गए. इस दौरान अपना मोबाइल पाकर उनके चेहरों पर ख़ुशी आ गई और उन्होंने पुलिस का आभार जताया. ये भी पढ़े:लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ अधिकारी ने यात्री से फोन छीनने की कोशिश की, वीडियो सामने आया

गुम हुए मोबाइल पुलिस ने लोगों को किए वापस 

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इस दौरान कहा की सर्विलांस टीम और विभिन थानों की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 104 मोबाइल जब्त किए. जिनके ये मोबाइल उनके मालिकों को ये वापस लौटाएं गए है. इन मोबाइलों की कीमत 30 लाख रूपए के आसपास है. उन्होंने इस दौरान कहा की ,' सर्विलांस टीम को उनकी ओर से 25 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जा रहा है.