फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: लोगों के मोबाइल कई बार गुम हो जाते है,इन मोबाइलों में लोगों का डेटा होता है और कई काम के डॉक्यूमेंट होते है. ऐसे में अगर लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल वापस मिल जाएं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. फतेहपुर की पुलिस ने 104 गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाएं.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 29 लाख रूपए कीमत के गुमशुदा मोबाइल बरामद किए. इसके बाद मंगलवार को इन मोबाइलों को ये जिसके थे, उनके मालिकों को बुलवाकर वापस किए गए. इस दौरान अपना मोबाइल पाकर उनके चेहरों पर ख़ुशी आ गई और उन्होंने पुलिस का आभार जताया. ये भी पढ़े:लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ अधिकारी ने यात्री से फोन छीनने की कोशिश की, वीडियो सामने आया
गुम हुए मोबाइल पुलिस ने लोगों को किए वापस
#फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
29 लाख रुपये कीमत के 104 खोए मोबाइल फोन सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बरामद।मालिकों को फोन सौंपे, चेहरे पर आई खुशी।एसपी धवल जयसवाल ने टीम को ₹25,000 का ईनाम घोषित किया। #Fatehpur #PoliceAction #MobileRecovery pic.twitter.com/hJFLa5REId
— SIYASAT PAR NAZAR (@nazar_par) November 26, 2024
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इस दौरान कहा की सर्विलांस टीम और विभिन थानों की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 104 मोबाइल जब्त किए. जिनके ये मोबाइल उनके मालिकों को ये वापस लौटाएं गए है. इन मोबाइलों की कीमत 30 लाख रूपए के आसपास है. उन्होंने इस दौरान कहा की ,' सर्विलांस टीम को उनकी ओर से 25 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जा रहा है.