शिमला, 26 नवंबर : हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बसों में दूध और सब्जियों की ढुलाई के लिए भाड़ा माफ करने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अग्निहोत्री ने अधिकारियों को एचआरटीसी बसों से गुटखा और शराब के विज्ञापन हटाने के भी निर्देश दिए.
उपमुख्यमंत्री ने शिमला में एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक तथा बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की 70वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी. अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी ने निर्णय लिया है कि यदि सामान के साथ कोई नहीं जा रहा है तो सामान का भाड़ा लिया जाएगा, लेकिन दूध और सब्जियों के परिवहन पर भाड़ा नहीं लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : मणिपुर: विधायकों के घरों पर हमले के सिलसिले में 46 वर्षीय महिला गिरफ्तार
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "...हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, उसके बाद सुझाव आते हैं। जनता की मांग थी कि दूध का उत्पादन या सप्लाई करने वाले व सब्ज़ियां लेकर आने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जानी… pic.twitter.com/iTJjC4Zp9V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
एचआरटीसी बसों से गुटखा और शराब के विज्ञापन हटाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, "यह अनुबंध हमारे सत्ता में आने से पहले ही किया गया था, लेकिन अब हम ऐसी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो जनहित में नहीं है." उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में 148 बस मार्ग निजी कम्पनियों को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बेड़े के लिए 327 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.













QuickLY