देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 178 बढ़कर 2711 हुए
जियो

बेंगलुरु, 29 मई कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 178 और नये मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 2,711 हो गये । राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जो 178 नये मामले आये हैं उनमें से 156 लोग महाराष्ट्र से लौटे थे।

यह भी पढ़े | चंडीगढ़: शहर के कुछ हिस्सों में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना.

विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस महामारी से 47मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 869 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 1793 मरीजों का उपचार चल रहा है।

नये मामलों में महाराष्ट्र के अलावा, दिल्ली से पांच, आंधप्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु से लौटे एक एक व्यक्ति हैं। एक नये मरीज की आयरलैंड यात्रा की पृष्ठभूमि है।

यह भी पढ़े | भारतीय रेलवे की अपील- गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 65 साल से अधिक के बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति रेल यात्रा से बचें.

बाकी नये मरीजों में चार ऐसे हैं जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये थे और एक व्यक्ति की आईएलआई और एसएआरआई की पृष्ठभूमि है। पांच अन्य नये मरीजों के बारे में पता किया जा रहा है कि वे किनके संपर्क में आये थे।

जिन जिलों में नये मरीजों का पता चला है, उनमें रायचूर में 62, यादगीर में 60, उडुपी और कलबुर्गी में 15-15, बेंगलुरु शहरी में 10, दावणगेरे और चिकबल्लापुरा में चार- चार, मांड्या और मैसुरू में दो-दो, बेंगलुरु ग्रामीण, शिवमोगा, चित्रदुर्ग और धारवाड़ में एक एक नये मरीज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)