नई दिल्ली: देश में इन दिन गर्मीं से लोगों का बेहाल है. इस बीच शुक्रवार यानि आज चंडीगढ़ (Chandigarh) और हरियाणा (Haryana) में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. सुचना के अनुसार आज सुबह से घने काले बादलों का आना जाना लगा रहा. इस दौरान तेज हवाओं से भी मौसम सुहाना बना रहा. बताया जा रहा है कि हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब (Punjab) में भी हल्की बारिश हुई है.
बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ में बुधवार को दिनभर लू चलने से लोग परेशान थे. तेज धूप शहर वासियों को दिन भर झुलसाती रही. इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे तक पारा 42.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन इसके बाद शाम को बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं पंजाब में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था. बुधवार को तापमान 47.5 डिग्री तक पहुंच गया था. पंजाब के बठिंडा शहर में गर्मी ने अपने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोडा है.
Chandigarh: Rain lashes parts of the city; visuals from Sector 23. pic.twitter.com/DS80NnyPmM
— ANI (@ANI) May 29, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली, राजस्थान में पारा 50 डिग्री के करीब; मौसम विभाग ने कहा- प्रचंड गर्मी से तत्काल राहत नहीं
वहीं नौतपा के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. दिल्ली में यह 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था.