अगरतला: त्रिपुरा (Tripura) के धलाई जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक और कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 156 हो गई. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव (Biplab Kumar Deb) ने बुधवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी. संक्रमित हुआ उक्त बीएसएफ कर्मी भी 86वीं बटालियन में तैनात था. इस महीने राज्य में सामने आए संक्रमण के मामलों में से अधिकतर बीएसएफ की 86वीं और 138वीं बटालियन के हैं. देव ने ट्वीट किया, “652 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई जिनमें से अम्बस्सा स्थित बीएसएफ की 86वीं बटालियन के एक अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई. हम राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक जांच कर रहे हैं.”
इससे पहले धलाई जिले में अम्बस्सा स्थित दोनों बटालियन के 151 बीएसएफ कर्मी और उनके परिजन में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि उसी समय से जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है और बीएसएफ की तैनाती वाले छह क्षेत्रों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है. इसी बीच वरिष्ठ मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि जी बी पंत सरकारी अस्पताल के पृथक-वास से 16 बीएसएफ कर्मियों को छुट्टी दे दी गई जिनमें से दो उपचार के बाद ठीक हो गए थे और अन्य में कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखाई दिए. यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में बीएसएफ के दो और जवान कोविड- 19 से संक्रमित
652 civilians & BSF officials have undergone #COVID19 test, among them 1 BSF official of 86th Battalion, Ambassa found COVID-19 POSITIVE.
We are conducting maximum number of COVID19 tests to ensure better safety of every people of this State.
Stay safe !#TripuraCOVID19Count
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 13, 2020
मंत्रिमंडल के प्रवक्ता नाथ ने यह भी कहा कि अभी राज्य में कुल 2,771 लोग पृथक-वास में रखे गए हैं. त्रिपुरा में इस समय कोविड-19 के 152 मरीजों का उपचार चल रहा है.