देश की खबरें | भारत में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, दो अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 36.7 लाख से अधिक टीके लगाए गए जो अब तक एक दिन में लगाए गए टीकों की रिकॉर्ड संख्या है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टीकों की 36,71,242 खुराकों में से 33,65,597 लाभार्थियों को 51,215 सत्रों में टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 3,05,645 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक ली।

मंत्रालय ने कहा कि यह अब तक एक दिन में लगाए गए टीकों के लिहाज से सर्वाधिक संख्या है।

शुक्रवार को सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर, 11,37,456 सत्रों के माध्यम से टीके की 6.87 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 83,06,269 स्वास्थ्य कर्मी (पहली खुराक), 52,84,564 स्वास्थ्य कर्मी (दूसरी खुराक), 93,53,021 अग्रिम मोर्चे के कर्मी (पहली खुराक) और 40,97,634 अग्रिम मोर्चे के कर्मी (दूसरी खुराक), दूसरी बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक आयु वाले 97,83,615 (पहली खुराक) और 39,401 (दूसरी खुराक) लाभार्थी और 60 वर्ष से अधिक 3,17,05,893 (पहली खुराक) और 2,18,741 (दूसरी खुराक) लाभार्थी शामिल हैं।

अब तक दी गई कुल खुराकों में 59.58 प्रतिशत टीके आठ राज्यों में लगाए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रोजाना नये मामले काफी बढ़ रहे हैं।

भारत में अब भी 6,14,696 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जो कि कोरोना वायरस के कुल मामलों का पांच प्रतिशत है।

देश में वर्तमान में संक्रमण के कुल मामलों में से 77.91 प्रतिशत मामले पांच राज्यों - महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में है।

मंत्रालय ने कहा, “अकेले महाराष्ट्र में , देश में संक्रमण के कुल मामलों के करीब 60 प्रतिशत मामले हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)